मुंबई:शक्ति कपूर की लाडली और चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी क्यूट झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट बेहद क्यूट एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप बोल पड़ेंगे कि यह कितना प्यारा और फनी है. जी हां! श्रद्धा कपूर लेटेस्ट पोस्ट में बंदर से यह भी कहती नजर आ रही हैं कि तुमने मेरा नाश्ता तो चुरा लिया है, मगर और कुछ नहीं चुराना.
OMG! श्रद्धा कपूर का ये क्या चुरा ले गया बंदर, फनी पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- चुरा लिया है तुमने जो... - श्रद्धा कपूर भाकरवाड़ी पैकेट
Shraddha Kapoor Funny Monkey Post : चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फनी पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बंदर से मजेदार अंदाज में 'चुरा लिया है तुमने जो' गाने के साथ अपनी बात कहती नजर आ रही हैं. देखिए श्रद्धा का मजेदार पोस्ट.
Published : Nov 25, 2023, 9:38 PM IST
हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर श्रद्धा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बंदर श्रद्धा का नाश्ता (भाकड़वाड़ी का पैकेट) लेकर भागता नजर आ रहा है. श्रद्धा ने वीडियो शेयर कर उस पर 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाने के साथ कैप्शन में लिखा 'चुरा लिया है तुमने जो मेरा भाकड़वाड़ी का पैकेट, कुछ और नहीं चुराना बंदर'. कैप्शन के साथ ही श्रद्धा ने एंग्री और स्माइल इमोजी भी पोस्ट किया. वास्तव में श्रद्धा का रिएक्शन आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
आगे बता दें कि श्रद्धा पेट लवर हैं और वह अक्सर अपने पालतू कुत्ते के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बीच श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं. श्रद्धा कपूर की झोली में हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री-2' भी है. फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी भी हैं. साल 2018 में रिलीज हुई अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है.