मुंबई: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके अभिनय के साथ-साथ फैंस उनकी मासूमियत के भी दीवाने हैं. रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद एक्ट्रेस टॉलीवुड स्टार राणा दग्गुबाती संग नजर आ सकती हैं. जी हां, श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें उनके साथ राणा दग्गुबाती नजर आ रहे हैं.
'स्त्री' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी हर एक तस्वीर फैंस के साझा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा की, जो किसी अनटाइटल फिल्म का टीजर नजर आ रहा है.
वीडियो की शुरुआत क्लेयर जोनी प्रेजेंट 'मोस्ट वॉन्टेड' से होती है. इसके बाद श्रद्धा कपूर और राणा दग्गुबाती की एक झलक दिखाई गई है. वीडियो के लास्ट में रिलीज डेट के बारे में भी बताया गया है, जिसमें लिखा है, 'यह देशभर में 1 जून 2023 को रिलीज होगा'.