नई दिल्ली:एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस बात से सहमत हैं कि उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि जब उनके परफॉर्मेंस की बात आती है तो उनसे बहुत उम्मीदें जुड़ी होती हैं. यह दर्शकों से मिलने वाले प्यार के कारण है. दर्शकों के प्यार और उम्मीदों से दबाव के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, यह निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी की भावना है. मुझे लगता है कि मैं यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए हूं और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहती हूं. मुझे फिल्मों का हिस्सा बनने की जरूरत है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं जिम्मेदारी लेती हूं और हां, यह प्रेरणादायक भी है और सारी ऊर्जा और प्रेरणा दर्शकों से आती है. इन्हीं वजहों से मैं अपने बचपन के सपने को जीने में सक्षम हूं। ऐसा महसूस होता है कि दबाव और जिम्मेदारी है. श्रद्धा के पास 2018 की कॉमेडी हॉरर फिल्म 'स्त्री' की दूसरी इंस्टॉलमेंट है. बता दें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती, लव का द ऐेंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी, ए फ्लाइंग जट्टा, रॉक ऑन, आके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई, नवाबजादे, बत्ती गुल मीटर चालू, साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर और बागी 3 में अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.
Shraddha Kapoor: मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर - stree
जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि दर्शकों के प्यार और उम्मीदों के कारण एक अलग तरह का दबाव आ जाता है. पढ़ें पूरी खबर..
बता दें कि 3 मार्च 1989 को मुंबई को जन्म लेने वाली श्रद्धा कपूर का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. उनके पिता शक्ति कपूर अभिनेता हैं और मां शिवांगी कपूर अभिनेत्री हैं. जानी-मानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी श्रद्धा की मौसी हैं. श्रद्धा की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई मुंबई स्थित अमेरिकन स्कूल ऑफ बांबे में हुई है. आगे की पढ़ाई उन्होंने बॉस्टन से की है. स्कूल के दिनों में श्रद्धा फुटबॉल और हैंडबॉल की अच्छी खिलाड़ी रही हैं.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फैंस पूरे होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ऐसे मनाया जश्न