मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर शक्ति कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर फनी और कॉमेडी से भरे गुदगुदाते वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब इसी कड़ी में शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ड्राइवर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शक्ति कपूर के साथ उनकी लाडली श्रद्धा कपूर भी नजर आ रही हैं. यहां देखिए फनी वीडियो.
WATCH : शक्ति कपूर के नए लेम्बोर्गिनी के ड्राइवर से मिले क्या आप? एक्टर बोले- अच्छा है ना? - श्रद्धा कपूर लेम्बोर्गिनी ड्राइवर वीडियो
Shraddha Kapoor Lamborghini Drive : शक्ति कपूर की लाडली और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का अपने नए लेम्बोर्गिनी के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शक्ति कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि मेरा ड्राइवर अच्छा है ना! शक्ति कपूर के नए ड्राइवर से आप मिले या नहीं? देखिए वीडियो.
Published : Nov 18, 2023, 8:00 PM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 8:18 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शक्ति कपूर अपनी लाडली श्रद्धा कपूर के साथ पैपराजी के सामने खड़े हैं और इस दौरान वह बेहद मजेदार बातें कहते नजर आ रहे हैं. शक्ति कपूर फनी अंदाज में पैपराजी के सामने कहते नजर आ रहे हैं कि 'मेरा ड्राइवर अच्छा है ना?. इस बात पर पैपराजी के साथ ही पास में खड़ी श्रद्धा कपूर भी ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इस बीच बता दें कि श्रद्धा कपूर ने एक रेड कलर की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका इस बार दशहरे पर खरीदा है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर पिछली बार 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थीं. लव रंजन निर्देशित फिल्म में श्रद्धा के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर थे. इसके अलावा डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर भी अहम रोल में थे. श्रद्धा कपूर की झोली में अमर कौशिक की 'स्त्री 2' है, जिसकी शूटिंग में वह व्यस्त हैं. फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी होंगे.