दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Show Me The Thumka Song Out : 'तू झूठी मैं मक्कार' का नया गाना 'शो मी द ठुमका' रिलीज, बीट पर थिरक उठेंगे पैर - शो मी द ठुमका सॉन्ग रिलीज

Show Me The Thumka Song Out : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का नया गाना 'शो मी द ठुमका' 21 फरवरी 2023 को रिलीज किया गया है. यहां देखें

Show Me The Thumka Song Out
रणबीर कपूर

By

Published : Feb 21, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 3:27 PM IST

मुंबई :रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का तीसरा गाना'शो मी द ठुमका' मंगलवार (21 फरवरी) को रिलीज रिलीज हो गया है. गाना 'शो मी द ठुमका' काफी एनर्जेटिक है, जिसपर किसी के भी पैर अपने आप थिरकने लगेंगे. सॉन्ग 'शो मी द ठुमका' रिलीज फुल ऑफ पार्टी थीम सॉन्ग है. इससे पहले फिल्म के दो गाने 'तेरे प्यार में' और 'प्यार होता कई बार है' पहले ही धमाल मचा चुके हैं.

'शो मी द ठुमका' गाने को दिग्गज सिंगर सुनिधी चौहान और साश्वत सिंह ने गाया है. मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने गाने को अपने संगीत से सजाया है. गाने के विजुअल्स की बात करें, तो यह गाना फिल्म स्क्रिप्ट के अनुसार गांव के बीचो-बीच बने एक खूबसूरत घर में फिल्माया गया है. गाने में रणबीर और श्रद्धा कपूर का खूबसूरत लुक भी देखने को मिल रहा है. श्रद्धा कपूर झक पीली साड़ी में पारा हाई कर रही हैं, तो रणबीर झक ब्लू कुर्ते में खूब जंच रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी फेम डायरेक्टर लव रंजन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी जोनर की है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा के बीच प्यार, रोमांस और तकरार भी देखने को मिलेगी. यह पहली बार है जब रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है और फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

बता दें, रणबीर कपूर अकेले इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जब फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी वजह में बताया कि वह सीधे ही इस खूबसूरत जोड़ी को थिएटर्स में उतारना चाहते हैं.

ये भी पढे़ं : Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer OUT : रणबीर-श्रद्धा के लिप-लॉक से शुरू 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर है काफी मजेदार, सामने आई फिल्म की पूरी कहानी

Last Updated : Feb 21, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details