दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' की शूटिंग के दौरान घायल हुए सूर्या, यहां लगी 'सिंघम' को चोट - कंगुवा सूर्या चोट

Suriya Shoulder Injures: 'कंगुवा' की शूटिंग के दौरान साउथ सुपरस्टार सूर्या घायल हो गए और उनके कंधे पर तेज चोट लग गई है. लिहाजा, फिल्म मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को रोक दिया है. यहां देखें अपडेट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 23, 2023, 10:19 PM IST

चेन्नई:साउथ सुपरस्टार और नेशनल फिल्म अवार्ड विनर सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' को लेकर चर्चा छाए हुए है. इस बीच खबर है कि 'कंगुवा' की शूटिंग रोक दी गई है. दरअसल, तमिल सुपरस्टार सूर्या की फैंटेसी-एक्शन फिल्म 'कंगुवा' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि, शूटिंग के बीच में एक्टर को एक शॉट के दौरान चोट लग गई है. स्टार के कंधों पर रस्सी के कैमरे से जोरदार झटका लगा है और इस वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है.

कंगुवा से सूर्या का लुक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्या को मामूली चोट लगी है, लेकिन अभिनेता के ठीक होने तक शूटिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है क्योंकि उन्हें अभी भी कुछ बड़े स्टंट करने हैं. हालांकि, कंधे की चोट भी कोई अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि 'सोरारई पोटरू' अभिनेता को 2009 में उनकी फिल्म 'आधावन' के सेट पर कंधे में बड़ी चोट लगी थी. अंदरूनी सूत्रों की पुष्टि के साथ यह खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. हालांकि, 'कंगुवा' की टीम की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और पूरी बात गुप्त रखी गई है.

इसके साथ ही आगे बता दें कि शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर थाईलैंड में चल रही है. एक देहाती, हिंसक पर बेस्ड एक्शन फिल्म में खूनी एक्शन की कोई कमी नहीं है और ऐसे सीन्स फिल्म की झलक में भर-भरकर हैं. कंगुवा 2D और 3D दोनों में IMAX में रिलीज होगी. कंगुवा 38 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. पहले यह फिल्म केवल 10 भाषाओं में रिलीज होनी थी.

यह भी पढ़ें:दुनियाभर की 38 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की 'कंगुवा', जानें क्या है पूरा प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details