दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

G Marimuthu : रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सेलेब्स जता रहे शोक

G Marimuthu passes away : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी रजनीकांत की फिल्म जेलर में नजर आए एक्टर जी मरीमुथु का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

G Marimuthu
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के एक्टर जी मरीमुथु

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:37 AM IST

हैदराबाद : तमिल फिल्म इंडस्ट्री से दुखभरी खबर आ आई है. पॉपुलर तमिल एक्टर और डायरेक्टर व साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' के एक्टर जी मरीमुथु का आज 8 सितंबर की सुबह तकरीबन 8.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह एक टीवी शो के लिए डबिंग कर रहे थे. वह तमिल टीवी शो 'एथिर निचल' के लिए डबिंग कर रहे थे और अचानक नीचे गिर पड़े. आनन-फानन ने में उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, जी मरीमुथु के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी है और स्टार्स उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. 'जेलर' के मेकर्स 'सन पिक्चर्स' ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताया है और उनकी एक तस्वीर शेयर कर दुख प्रकट किया है. जी मरीमुथु अपने पीछे पत्नी भाग्यलक्ष्मी और दो बच्चे अकिनल और ईश्वर्या को छोड़ गए हैं.

जी मरीमुथु यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर हैं और अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और अपने बोल्ड ओपिनियन के लिए मशहूर थें. सोशल मीडिया पर उनके चर्चे थे. बता दें, फिल्म जेलर में उन्होंने विलेन के साइडकिक्स का रोल प्ले किया था.

वहीं, 8 सितंबर को वह टीवी शो एथिर निचल के लिए अपने साथी कमलेश के साथ डबिंग कर रहे थे. चेन्नई में स्टूडियो में डबिंग करने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिरे और जब स्टूडियो के लोग उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में लेकर गए थे, तो डॉक्टर ने कहा अब बहुत देर हो चुकी है. कहा जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई में उनके घर विरुगमबक्कम में ले जाया जाएगा. वहीं, एक्टर का अंमित संस्कार होगा.

ये भी पढे़ं :Jawan Director : खुद की बनाई 'जवान' के फैंस हुए डायरेक्टर एटली, पत्नी ने बताया- अब तक 9 बार देख ली फिल्म

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details