दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shoaib Malik- Sania Mirza : तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा पर कह दी ये बड़ी बात, बोले- काश! हम साथ... - टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक के अलगाव या तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच क्रिकेटर ने बताया कि उन्हें सानिया मिर्जा की याद आती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 6:54 PM IST

मुंबई:पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का रिश्ता काफी दिनों से सोशल मीडिया पर उछल रहा है. तलाक, तलाक, तलाक... की अफवाहों के बीच सानिया के शौहर ने बताया कि वह अपनी बेगम को मिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ईद को हम एक साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाए. ईद पर साथ होते तो बहुत अच्छा होता, हालांकि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से दोनों साथ में फेस्टिवल को सेलिब्रेट नहीं कर पाए.

...जब शोएब ने कहा आप क्या कहना चाहते हैं?
बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शोएब मलिक से जब अलगाव और साथ में ईद नहीं मनाने पर सवाल किया गया तो मलिक ने कहा कि उन्हें और सानिया मिर्जा को लेकर 'खबरें चल रही हैं, तालुकात अच्छे नहीं हैं, आप क्या कहना चाहते हैं?. इस सवाल पर शोएब मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईद पर साथ होते तो बहुत अच्छा होता. हालांकि, प्रोफेशनल वर्क की वजह से दोनों साथ में ईद सेलिब्रेट नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि ईद वाले दिन साथ होते तो बहुत अच्छा होता.

मलिक ने आगे कहा कि लेकिन हमेशा की तरह हमारे बीच प्यार-मोहब्बत वही है और ये मैं मिस जरूर करता हूं. ईद एक ऐसा दिन है जब कोई अपने करीबी लोगों को याद करता है. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में शादी की थी, उसके बाद पाकिस्तान में रिसेप्शन भी आयोजित किया गया. शादी के सानिया ने बेटे को जन्म दिया. बेटे का नाम दोनों ने इजहान मिर्जा मलिक रखा है. वहीं, आगे बता दें कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन को कीमती जूता गिफ्ट किया है.

यह भी पढे़ं:Sania Mirza : बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन को ​​सानिया मिर्जा ने गिफ्ट किया जूता, कीमत जान बोल पड़ेंगे OMG!

ABOUT THE AUTHOR

...view details