मुंबई:पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का रिश्ता काफी दिनों से सोशल मीडिया पर उछल रहा है. तलाक, तलाक, तलाक... की अफवाहों के बीच सानिया के शौहर ने बताया कि वह अपनी बेगम को मिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ईद को हम एक साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाए. ईद पर साथ होते तो बहुत अच्छा होता, हालांकि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से दोनों साथ में फेस्टिवल को सेलिब्रेट नहीं कर पाए.
...जब शोएब ने कहा आप क्या कहना चाहते हैं?
बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शोएब मलिक से जब अलगाव और साथ में ईद नहीं मनाने पर सवाल किया गया तो मलिक ने कहा कि उन्हें और सानिया मिर्जा को लेकर 'खबरें चल रही हैं, तालुकात अच्छे नहीं हैं, आप क्या कहना चाहते हैं?. इस सवाल पर शोएब मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईद पर साथ होते तो बहुत अच्छा होता. हालांकि, प्रोफेशनल वर्क की वजह से दोनों साथ में ईद सेलिब्रेट नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि ईद वाले दिन साथ होते तो बहुत अच्छा होता.