मुंबई : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उन्हें प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट ने क्राइम ड्रामा फिल्म 'गैंगस्टर' (2005) के लिए मुख्य भूमिका निभाने की पेशकश की थी.
पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के रहने वाले शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. वह पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी चर्चित हैं और पसंद किए जाते हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा था कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने 2005 में बनने जा रही 'गैंगस्टर' के लिए उनको अपनी ओर से पेश की थी और कहा था कि वह उस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएं. बताया जा रहा है कि इस बात का खुलासा शोएब अख्तर ने अपनी बायोपिक 'Rawalpindi Express: Racing Against the Odds' में किया है.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों में दोनों देशों को एक दूसरे का कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता है. दोनों देश जब एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हैं तो दोनों देशों में लोगों की खेल भावनाएं और जुनून देखने को मिलता है. इस दौरान दोनों देश के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित रहते हैं. शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी तेज गेंदबाजी की थी, उन्हें घातक स्पीड स्टारों में से एक कहा जाता है.
शोएब अख्तर ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह फिलहाल सोशल मीडिया के साथ-साथ क्रिकेट कमेंट्री में भी कभी-कभी देखे जाते हैं. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हुए कुल 163 एकदिवसीय मैचों में 247 विकेट लिए हैं, जबकि 14 T20 में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं पाक के लिए खेले 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लेकर देश व दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में अपनी पहचान बनायी थी.
यह भी पढ़ें :कोहली को लेकर PAK क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- मैं होता तो कभी शादी नहीं करता