WATCH: पवित्र मंत्र का जाप करते कैमरे में कैद शिल्पा शेट्टी की बेटी, शमिता ने समिशा की दिखाई ये प्यारी झलक - शमिता शेट्टी
Shamita Shetty: 'शरारा-शरारा' एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो के आखिरी में शिल्पा शेट्टी की बेटी को भजन करते हुए देखा जा सकता है. देखें वीडियो...
मुंबई:शिल्पा शेट्टी की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खास पलों को साझा करती रहती हैं. कई तस्वीरों में उन्हें अपनी फैमिली के साथ भी देखा गया है. इसी कड़ी में शमिता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी भतीजी समिशा का भजन करते हुए एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है जिस पर उनकी मां ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है.
शमिता शेट्टी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नवरात्र के शुभ दिन में हवन पूजा का एक खूबसूरत क्लिप साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सभी को दशहरा की शुभकामनाएं. मां दुर्गा आपके परिवार और आपको हमेशा खुशियां, प्यार और समृद्धि दें. वीडियो का लास्ट पार्ट देखना ना भूलें.'
वीडियो की शुरुआत में शमिता शेट्टी को हवन पूजन करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहन रखा है. बैकग्राउंड में पुजारी को मंत्र पढ़ते हुए सुना जा सकता है. दूसरे पार्ट में, वीडियो में शिल्पा शेट्टी की बेटी समिशा को देखा जा सकता है. वीडियो में वह एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और उनसे भजन सुनाने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन फिर कुर्सी से उठती है और अपनी बोतल बीच में ही छोड़कर भाग जाती है. शमिता के इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने कमेंट सेक्शन में लाफिंग और नजर वाला इमोजी छोड़ा है.
बीते सोमवार को शिल्पा शेट्टी ने कन्या पूजन का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे और उनके पति राज कुंद्रा अपने बेटी का पूजा करते दिख रहे थे. फिटनेस क्वीन के इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.