मुंबई: भारत में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिन का असर बॉलीवुड की गलियारे में भी देखने को मिला है. शिक्षक दिवस के मौके पर बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने स्कूल पहुंची और वहां के स्टाफ से मिली. एक्ट्रेस ने इस पल को अपने फैंस संग साझा किया है. इस दौरान वह काफी खुश नजर आई.
शिल्पा ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आचार्यो देव भवः. प्रत्येक गुरु का हृदय से आभार जिन्होंने मुझ पर अमिट प्रभाव छोड़ा और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने में मदद की जो मैं आज हूं. अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने के बाद काफी सुखी महसूस कर रही हूं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.' वीडियो में शिल्पा को एक प्रिंटेड ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने एक खूबसूरत नेकलेस सेट से खुद को एक्सेसरीज किया था. उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को पूरा किया.