दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कृष्ण जन्माष्टमी, शिल्पा शेट्टी के बेटे ने फोड़ी दही हांडी, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो - बॉलीवुड और शिल्पा शेट्टी का बेटा

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दही हांडी फोड़ते दिख रहे हैं. देखें वीडियो

Etv Bharat शिल्पा शेट्टी
Etv Bharat शिल्पा शेट्टी

By

Published : Aug 19, 2022, 5:10 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में कृष्ण जन्माष्टमी का खूब शोर है. अमिताभ बच्चन के से लेकर अजय देवगन तक ने इस खास अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. अब इस कड़ी में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे का एक वीडियो साझा किया है. एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी हैं.

शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके बेटे का श्रीकृष्ण वाला गेटअप हैं. यह वीडियो उनके गार्डन साइड का है, जहां शिल्पा ने दही हांडी प्रोग्राम किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि शिल्पा शेट्टा का बेटा घर के केयर टेकर के कंधों पर चढ़कर दही हांडी तोड़ रहा है.

इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, गोकुलष्टमी की शुभकामनाएं आपको और आपके पूरे परिवार को. इससे पहले शिल्पा ने एक और वीडियो साझा किया था. यह वीडियो मंदिर का था और इसमें श्रीकृष्ण नजर आ रहे थे.

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, पिछली बार उन्हें फिल्म हंगामा-2 में देखा गया था. इसके अलावा शिल्पा को डांस रियलिटी शो में बतौर जज देखा जाता है. अब शिल्पा शेट्टी की रोहित शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में बतौर पुलिस ऑफिसर नजर आएंगी.

हाल ही में, इस सीरीज की शूटिंग के दौरान एक्शन करते वक्त शिल्पा शेट्टी के पैर में फ्रेक्चर आ गया था, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी थी. फिलहाल शिल्पा शेट्टी घर पर आराम कर रही हैं.

लेकिन वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का पूरा सहारा ले रही हैं. इसके लिए वह अपने काम की अपडेट और नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन से अजय देवगन तक ने फैंस को दी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details