हैदराबाद : बॉलीवुड में कृष्ण जन्माष्टमी का खूब शोर है. अमिताभ बच्चन के से लेकर अजय देवगन तक ने इस खास अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. अब इस कड़ी में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे का एक वीडियो साझा किया है. एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी हैं.
शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके बेटे का श्रीकृष्ण वाला गेटअप हैं. यह वीडियो उनके गार्डन साइड का है, जहां शिल्पा ने दही हांडी प्रोग्राम किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि शिल्पा शेट्टा का बेटा घर के केयर टेकर के कंधों पर चढ़कर दही हांडी तोड़ रहा है.
इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, गोकुलष्टमी की शुभकामनाएं आपको और आपके पूरे परिवार को. इससे पहले शिल्पा ने एक और वीडियो साझा किया था. यह वीडियो मंदिर का था और इसमें श्रीकृष्ण नजर आ रहे थे.