दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

व्हील-चेयर को साइड में रख शिल्पा शेट्टी ने एक पैर पर किया गरबा, फैंस शॉक्ड, VIDEO - Shilpa shetty instagram

शिल्पा शेट्टी का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक पैर पर जमकर थिरकती दिख रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने व्हील-चेयर को साइड में रख डांस किया है. वहीं, यह वीडियो देख एक्ट्रेस के फैंस शॉक्ड हो रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

By

Published : Sep 28, 2022, 4:41 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, बीते कई समय से पैर टूटने की वजह से व्हील-चेयर पर बैठीं शिल्पा शेट्टी अब अपने दोनों पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रही हैं. इस कोशिश में एक्ट्रेस ने 28 सितंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस एक पैर पर जमकर थिरकती दिख रही हैं.

शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि शिल्पा व्हील-चेयर को साइड में रख जोरों का गरबा करती दिख रही हैं.

इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा है, ' यह सीजन है गुजराती होने का, अपने पसंदीदा गुजराती गाने पर नाच रही हूं (चाहे एक पैर पर ही क्यों ना नाचना पड़े). बता दें, शिल्पा फाल्गुनी पाठक के गाने पर जमकर थिरक रही हैं.

शिल्पा का यह साहस देख उनके फैंस शॉक्ड हो गये हैं और कमेंट्स बॉक्स में बस शॉक्ड इमोजी शेयर कर रहे हैं. इससे पहले शेयर किए गए एक्सरसाइज वीडियो में देखा जा रहा था कि शिल्पा के हाथ में डंबल में थे और वह बेंच पर अपने पैर फैलाकर बैठी हुई एक्सरसाइज कर रही थीं.

इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा था, 'कुछ भी हो.. कोई फर्क नहीं पड़ता..बस आगे बढ़ते रहो. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि पैर टूटा है हाथ नहीं. इसके बाद शिल्पा वर्कआउट चालू कर देती हैं.

इससे भी पहले भी शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही थीं, पैर टूटा है..हिम्मत नहीं. बता दें, शिल्पा शेट्टी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान उनके पैर में फ्रेक्चर आ गया था.

ये भी पढे़ं : Drishyam 2 Poster OUT: परिवार संग लौटे अजय देवगन, जानें कब रिलीज होगा टीजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details