दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shilpa Shetty : नवरात्रि में वाराणसी पहुंची शिल्पा शेट्टी, मां कात्यायनी का दर्शन कर बोली- जय माता दी - शिल्पा शेट्टी वाराणसी

नवरात्रि के नव दिन मां दुर्गा को बेहद प्रिय हैं, ऐसे में भक्तगण माता की दर्शन-पूजन में लगे रहते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी वाराणसी पहुंची और माता कात्यायनी के दर्शन किए.

Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी

By

Published : Mar 27, 2023, 10:58 PM IST

मुंबई: मां नवदुर्गा को समर्पित नवरात्रि का पावन समय चल रहा है. ऐसे में मां के नवरुपों की आराधना में भक्तगण लगे हुए हैं. फिल्म जगत के सितारे भी देवी की आराधना अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं. इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी माता के दर्शन और पूजन में लीन नजर आईं. शिल्पा शेट्टी धर्मनगरी वाराणसी पहुंची और माता कात्यायनी के दर्शन किए. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी.

बता दें कि इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर शिल्पा ने दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर फैंस को मंदिर जाने की जानकारी दी. पहली तस्वीर शेयर कर उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा कात्यायनी देवी, जय माता दी, वाराणसी मंदिर. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह सिर पर चुनरी ओढ़े शिवलिंग पर जल चढ़ाती नजर आ रही हैं. शिवलिंग आत्माविशेश्वर महादेव का है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा हर हर महादेव. पिंक कलर की सूट के साथ माथे पर बिंदी लगाई मंदिर पहुंची शिल्पा भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. उनकी हाथ में एक कलश भी है, जिससे वह शिवलिंग पर दूध चढ़ाती नजर आ रही हैं.

आगे बता दें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ इवेंट हो या अन्य तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. व्यायाम और फिटनेस रूटीन को लेकर अलर्ट रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा वर्कआउट के वीडियोज शेयर कर अक्सर फैंस को इंस्पायर करती नजर आती हैं. उन्होंने हाल ही में एक्सरसाइज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एरोबिक डांस करके कैलोरी बर्न करने का विकल्प चुना है. कैप्शन में शिल्पा ने एरोबिक्स डांस के फायदों के बारे में भी बताया है.



इस बीच वर्कफ्रंट की बात करेें तो शिल्पा, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में एक एक्शन से भरपूर रोल में दिखाई देंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और विवेक ओबेरॉय भी होंगे. इसके साथ ही वह 'सुखी' में भी नजर आएंगी, जिसका निर्देशन सोनल जोशी कर रही हैं, जो इससे पहले 'धूम 3' और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:KD- The Devil में नजर आयेंगी शिल्पा शेट्टी, उगादी की शुभकामनाओं के साथ पोस्टर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details