मुंबई : बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक शिल्पा शेट्टी शुरुआत से ही अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. 47 साल की उम्र में शिल्पा ने अपना फिगर 25 साल की लड़की से भी ज्यादा जबरदस्त बनाया हुआ है. शिल्पा अपने फिगर को फिट रखने के लिए रोजाना योग और एक्सरसाइज करती हैं. शिल्पा अपने वर्कआउट के वीडियो फैंस संग सोशल मीडिया पर हमेशा साझा करती हैं. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी मंडे मोटिवेशन सेशन में भी अपना एक वीडियो जरूर साझा की करती हैं. मंडे मोटिवेशन सेशन में वह अपने फैंस को भी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए उत्साहित करती हैं. इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी ने अपने खास वर्कआउट का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. एक्सरसाइज करते इस वीडियो में वह अपनी डेब्यू फिल्म 'बाजीगर' के टाइटल ट्रैक 'बाजीगर' पर मॉडर्न अंदाज में नजर आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी की मॉडर्न स्टाइल वर्कआउट
शिल्पा शेट्टी मंडे मोटिवेशन के इस वीडियो में कसे हुए जिम आउटफिट में वर्कआउट करती दिख रही हैं. यह उनकी एक्सरसाइज का वीडियो है, जिसे शेयर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'अब गाने में बाजीगर कुछ अलग है, तो मंडे मोटिवेशन भी तो कुछ अलग होना चाहिए'. इस वीडियो में वह सॉन्ग बाजीगर और हनी सिंह द्वारा गाए गए नए वर्जन पर कार्डियो एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. अपने मंडे मोटिवेशन वर्कआउट सेशन में शिल्पा शेट्टी मस्ती करने के मूड में नजर आईं और वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि उन्हें जमकर इन्जॉय भी किया है.