दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shilpa Shetty : शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों को मंगलोरियन विरासत से कराया रूबरू, देखें वीडियो - शिल्पा शेट्टी के बच्चों का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ कटील श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में कुलदेवी का दर्शन करने पहुंची. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ मंदिर की एक झलक साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 2:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन 'शिल्पा शेट्टी' को शनिवार को कटील श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर पहुंची. एक्ट्रेस के साथ पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा और बहन शमिता के साथ उनके बच्चे वियान और समिशा भी थे. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को मंगलोरियन की विरासत और संस्कृति से रूबरू करवाना चाहती थी. इस दौरान शिल्पा ने देवी को साड़ी भी भेंट की. बाद में उन्हें मंदिर के आसपास यक्षगान करते देखा गया.

एक्ट्रेस ने रविवार को श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बहन-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं. इस क्लिप को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'मैंगलोर में अपनी मूल जड़ों में वापस. हमारी कुलदेवी कटील दुर्गा परमेश्वरी को शत शत नमन. मैं अपने बच्चों को अपनी मंगलोरियन विरासत और संस्कृति से परिचित करा रही हूं, जिस पर मुझे बहुत गर्व है.'

वीडियो में शिल्पा कलरफुल साड़ी में नजर आ रही हैं. गजरा, ईयरिंग्स और माथे पर लाल कुमकुम में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, शमिता शेट्टी लाइट पर्पल कलर की चिकनकारी कुर्ती में दिखीं. एक्ट्रेस ने वीडियो में मंदिर की एक छोटी-सी झलक दिखाई गई है.

शिल्पा शेट्टी का वर्क फ्रंट
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार 'निकम्मा' (2022) में देखा गया था, जिसमें वह अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं. वह अगली बार फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखाई देंगी, जो एक पुलिस एक्शन ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें :एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बनारस में किए मां देवी कात्यायनी के दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details