मुंबई : बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन 'शिल्पा शेट्टी' को शनिवार को कटील श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर पहुंची. एक्ट्रेस के साथ पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा और बहन शमिता के साथ उनके बच्चे वियान और समिशा भी थे. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को मंगलोरियन की विरासत और संस्कृति से रूबरू करवाना चाहती थी. इस दौरान शिल्पा ने देवी को साड़ी भी भेंट की. बाद में उन्हें मंदिर के आसपास यक्षगान करते देखा गया.
एक्ट्रेस ने रविवार को श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बहन-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं. इस क्लिप को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'मैंगलोर में अपनी मूल जड़ों में वापस. हमारी कुलदेवी कटील दुर्गा परमेश्वरी को शत शत नमन. मैं अपने बच्चों को अपनी मंगलोरियन विरासत और संस्कृति से परिचित करा रही हूं, जिस पर मुझे बहुत गर्व है.'