हैदराबाद : शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते वक्त शिल्पा शेट्टी चोटिल हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक फ्रेक्चर पैर की तस्वीर साझा कर पूरा वाकया बताया है. गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शिल्पा शेट्टी को एक्शन करते देखा जा रहा था.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह एक व्हीलचेयर पर बैठी हुई हैं और उनके बाएं पैर पर फ्रैक्चर आया हुआ है. इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी विक्ट्री साइन भी शो कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर लिखा है, 'उन्होंने कहा रोल, कैमरा एक्शन और मेरा पैर टूट गया, मैंने इस सच में ले लिया, छ हफ्तों के एक्शन से बाहर, लेकिन जल्द ठीक होकर लौटूंगी, तब तक के लिए दुआओं में याद रखिएगा, प्रार्थनाएं असर करती हैं.
शिल्पा की पोस्ट पर अब उनके चाहने वालों के संदेश आ रहे हैं. इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने लिखा है, मेरी मंकी मजबूत है'. शमिता ने इस कमेंट पर दो पॉवरफुल मसल्स और हार्ट इमोजी जोड़े हैं.