हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके बाएं पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. अब एक्ट्रेस के पैर में थोड़ा आराम है. दरअसल, अब शिल्पा ने जिम से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने टूटे पैर से जिम करती दिख रही हैं.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि शिल्पा के हाथ में डंबल में हैं और वह बेंच पर अपने पैर फैलाकर बैठी हैं. इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा है, 'जो भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता..बस आगे बढ़ते रहो. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा है कि पैर टूटा है हाथ नहीं. इसके बाद शिल्पा वर्कआउट चालू कर देती हैं.
इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही थीं, पैर टूटा है..हिम्मत नहीं. बता दें, शिल्पा शेट्टी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान उनके पैर में लगने से फ्रेक्चर आ गया.