मुंबई: बॉलीवुड की 'फिटनेस क्वीन' शिल्पा शेट्टी किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. जहां वे अपने फैंस संग अपने फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती हैं, वहीं फन मोमेट भी साझा करने से नहीं चूकती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर फिटनेस क्वीन के कुछ वीडियोज सामने आई हैं. वीडियो में वह अपनी दोस्त के साथ मिठाई की दुकान में नजर आ रही हैं. इस दौरान आसपास काफी भीड़ होती है.
एक पैप्स ने शिल्पा शेट्टी का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में शिल्पा मल्टीकलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके आसपास लोगों की काफी भीड़ देखा जा सकता है. सभी एक्ट्रेस के इस पल को अपने मोबाइल में कैप्चर करते हैं. इस दौरान वहां मौजूद पैप्स के साथ मस्ती करती भी दिखीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई मिठाइयों का स्वाद लिया है. इस बीच एक्ट्रेस को एक पैप्स को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाते देखा गया है. एक्ट्रेस का यह मस्ती भरा पल उनके फैंस को काफी पसंद आया है.