दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शिल्पा शेट्टी ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए ये बोलीं एक्ट्रेस - शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार तीन दशक पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी अनोखी जर्नी के बारे में...

Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:32 PM IST

मुंबई:शोबिज इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कहा कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तो दर्शक अलग थे. आज कलाकारों को किस हद तक ट्रोल किया जाता है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में शाहरुख खान और काजोल के साथ थ्रिलर 'बाजीगर' से की थी. यहां बने रहने की चुनौतियों को संबोधित करते हुए अभिनेत्री ने आज के डिजिटल युग में उभरते दर्शकों और उन्हें 'खुश' करने की निरंतर आवश्यकता को स्वीकार किया.

'इंडियन' फेम एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की थी, तो दर्शक अलग थे. आज हम ट्रोल होने की हद तक पहुंच गए हैं'. शिल्पा ने प्लैटिनम जुबली हिट में एक छोटी भूमिका से लेकर 'धड़कन' (2002) के साथ मुख्यधारा की नायिका बनने तक की अपनी यात्रा को याद किया. वह 'चुरा के दिल मेरा' ('मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 1994) और 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' ('शूल', 1999) जैसे प्रतिष्ठित गानों से अपनी लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गईं. उनकी प्रसिद्धि 'बिग ब्रदर', 'लाइफ... इन ए मेट्रो' और 'फिर मिलेंगे' जैसी फिल्मों से बढ़ी.

शिल्पा ने फिल्म उद्योग में उनकी उल्लेखनीय यात्रा को स्वीकार करते हुए कहा, 'ये मेरे अब तक के करियर में प्रमुख मील के पत्थर रहे हैं'. अपनी नई रिलीज कॉमेडी ड्रामा 'सुखी' के बारे में बोलते हुए शिल्पा ने कहा, 'हम बहुत सारी फिल्में बनाते हैं और किरदारों के कारण प्यार और फैन-फॉलोइंग हासिल करते हैं. लेकिन, 'सुखी' के लिए मुझे जिस तरह की सराहना मिली, वह कुछ अलग थी. इतने वर्षों में मुझे नहीं मिला'.

शिल्पा ने देश में बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां की सीरीज के साथ आतिथ्य उद्योग में भी अपने लिए एक जगह बनाई है. उनका अगला शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' आने वाला है. पुलिस ड्रामा रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा और विवेक ओबेरॉय हैं. उनके पास प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ एक्शन फिल्म 'केडी - द डेविल' भी है. फिल्म में ध्रुव सरजा, वी. रविचंद्रन, रेशमा नानैया और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details