दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shilpa-Raveena Fashion : फैशन शो में दिखा शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का जलवा, फैंस कर रहे हैं लाइक - रवीना टंडन

शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का जलवा फिल्म इंडस्ट्री में आज भी कायम है. हाल में एक इवेंट नये लुक की खूब तारीफें हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Shilpa-Raveena Fashion
शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन

By

Published : May 8, 2023, 9:32 AM IST

Updated : May 8, 2023, 2:33 PM IST

मुंबई : वे 90 के दशक में जब फैशन की बात आती है, तब भी वे अपनी अनूठी पसंद के साथ गेम चला सकते हैं. सबूत चाहिए? रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में रेड कार्पेट लुक में धूम मचाई. सोशल मीडिया पर इनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने अपने लुक की दो तस्वीरें पोस्ट कीं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा 'मैंने अपनी स्ट्रिप्स अर्जित की हैं.' उसने एक समान डिजाइन के क्रॉप टॉप के साथ एक काले और सफेद लाइनिंग स्कर्ट को चुना. शिल्पा ने गोल्डन चूड़ियों और नेकपीस के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया. सोशल मीडिया पर शिल्पा के लुक की तारीफ हुई. शिल्पा के इस पोस्ट पर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर लव और फायर इवोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं. लेटेस्ट पोस्ट पर एक फैन ने लिखा हॉट लग रहीं है शिल्पा मैम.

वहीं अब बात रवीना टंडन की करें तो डिजाइन शांतनु-निखिल की जोड़ी के कलेक्शन की कट-आउट ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रवीना ने डैंगलर्स, मेसी बन और ब्राइट आई मेकअप से अपने लुक को और निखारा.' इस लुक पर नीलम कोठारी सोनी ने लिखा, लुकिंग स्टनिंग'. रवीना की बेटी राशा थडानी ने टिप्पणी की, 'आपकी पसंदीदा तस्वीरें',

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन, संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'घुड़चड़ी' में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनकी झोली में 'पटना शुक्ला' भी है. बता दें कि रवीना को इस साल पद्मश्री से नवाजा गया. उनके इस नए कारनामे का जश्न अभी भी जारी है. रवीना ने कुछ इनसाइड तस्वीरों के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन किया, जिसमें मधु, जूही चावला, शिल्पा शेट्टी और सोनाली बेंद्रे को एक साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Raveena Tandon Dance: पॉपुलर सॉन्ग 'एक दो तीन' पर थिरकीं रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित ने कुछ इस तरह दिया रिएक्शन

Last Updated : May 8, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details