हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू ने हाल ही में अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस से जमकर शुभकामनाएं मिली थीं. तबू ने अपनें दोस्तों संग अपना जन्मदिन मनाया. तब्बू की बेस्टी मशहूर फिल्ममेकर फराह खान और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक्ट्रेस के बर्थडे को अपने हसीन पलों से यादगार बना दिया. अब इन तीनों बेस्टी की बर्थडे पर की गई पायजामा पार्टी की तस्वीर सामने आई है, जिसमें तीनों का अंदाज बेहद सिंपल दिख रहा है. गौरतलब है कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू ने अभी तक शादी नहीं रचाई है.
शिल्पा-फराह का बेस्टी तबू के नाम पोस्ट
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ' पायजामा पार्टी, सेलिब्रेटिंग..तबू बर्थडे ड्रेस फॉर्मल, इसके लिए धन्यवाद शिल्पा शेट्टी'. फराह खान के इस पोस्ट पर अब शिल्पा ने शेट्टी ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'फराह खान और तब्बू का वादा लंबे समय तक याद रहेगा जब तक फराह खान का बर्थडे आएगा...हैप्पी बर्थडे टिंपू मेरी जान'.