हैदराबाद : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब फिल्मी पर्दे पर कमाल करते नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन एक बड़ी फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो शिखर फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं. लेकिन फिल्म का टाइटल और बाकी चीजों के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म से जुड़कर शिखर बेहद खुश हैं. बताया जा रहा है कि शिखर फिल्मी स्टार्स का सम्मान करते हैं और जब उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई थी तो वह इसे करने में पीछे नहीं हटे थे. वहीं, निर्माता को इस रोल के लिए शिखर धवन बेस्ट च्वॉइस के तौर पर दिखे थे. गौरतलब है कि इसी साल शिखर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. बताया जा रहा है कि शिखर का रोल लंबा और अहम है. फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.
अगर आपको याद हो तो बता दें, बीते साल अक्टूबर में शिखर धवन को अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर देखा गया था. उस दौरान शिखर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब चर्चा हुई थी. लेकिन मीडिया की मानें तो शिखर वहां सिर्फ अक्षय कुमार से मिलने गए थे, क्योंकि वह उनके अच्छे और करीबी दोस्त हैं.
वहीं, शिखर धवन एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी चर्चा में आए थे. शिखर ने बीते साल रणवीर सिंह के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर को शेयर कर शिखर ने लिखा था, 'भाई आपसे हर बार की तरह इस बार की मुलाकात भी अच्छी रही, 83 की सफलता के लिए आपको बधाई, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, गजब सिनेमा'. बता दें, शिखर धवन को फिल्में और डांस करने का बहुत शौक है.
ये भी पढे़ं : कृति सेनन की झोली में हैं 9 फिल्में, फिर भी इस एक्टर के साथ काम करने को बेताब हैं एक्ट्रेस