हैदराबाद : सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म की कई पोस्टर और एक टीजर भी जारी हो चुका है. अब फिल्म से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हुमा कुरैशी और क्रिकेटर शिखर धवन को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म में क्रिकेट के 'गब्बर' अहम रोल में नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो शिखर धवन की यह बॉलीवुड में एंट्री मानी जाएगी. 'डबल एक्सएल' आगामी 4 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है.
शिखर धवन की बॉलीवुड में एंट्री
वायरल हो रही तस्वीर में शिखर धवन काले कोट और हुमा पिंक रंग की ड्रेस में बेहद सेक्सी और प्लस साइज में नजर आ रही हैं. जबकि इस फिल्म की कहानी प्लस साइज महिलाओं पर ही आधारित है.
फिल्म की कहानी दो प्लस-साइज महिलाओं (सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैश) पर आधारित हैं, जो अपने सपनों की तलाश में निकल पड़ी हैं. पुरुषों की संकीर्ण सोच को साइड में रख ये दोनों महिलाओं अपन सपनों को नई उड़ान देती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है. यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.