हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर में बतौर कंटेस्टेंट मौजूद फिल्ममेकर साजिद खान के खिलाफ मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के मेकर्स से गुहार लगाई है कि वह तुरंत साजिद खान को शो से बाहर निकालें. शर्लिन ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्ममेकर और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस बाबत उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी एक पत्र भेजा है.
शर्लिन ने कई धाराओं में साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शर्लिन ने मीटू आंदोलन के तहत साजिद खान पर संगीन आरोप लगाए थे और साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे. शर्लिन ने यह भी बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है कि जब तक साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर नहीं कर दिया जाता है तब तक शो के प्रसारण पर रोक लगाई दी जाए.