दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shekhar Suman : शेखर सुमन ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी को दी इतनी महंगी और लग्जरी कार, देखते ही कहेंगे- Waoh - शेखर सुमन और अलका सुमन

Shekhar Suman : एक्टर और टीवी होस्ट शेखर सुमन ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को तोहफे के रूप में इतनी शानदार कार गिफ्ट की है, जिसे देखते ही किसी का भी दिल ललचा जाएगा और यही कहेगा...ये मेरे पास क्यों नहीं है.

Shekhar Suman
शेखर सुमन

By

Published : Apr 28, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 4:53 PM IST

मुंबई :पॉपुलर एक्टर शेखर सुमन और उनकी फैमिली का इन दिनों खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल, एक्टर अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने पत्नी अलका सुमन को चमचमाती बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है. इस कार की कीमत भले ही कितनी ही क्यों ना हो, लेकिन जब आपकी नजर इस कार पर पड़ेगी तो यकीनन आप इसको खुद के पास ना होने का अफसोस करेंगे. इस कार के साथ शेखर और उनके बेटे अध्ययन ने तस्वीरें क्लिक कराकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें, शेखर सुमन अपनी शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे हैं.

बधाई हो मॉम-डैड

अध्ययन सुमन ने 2.4 करोड़ रुपय की इस चमचमाती BMWi7 सीरीज की एक्सपेंसिव कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, शादी की सालगिरह बधाई हो मॉम और डैड, खासकर मॉम को उनके गिफ्ट के लिए जो उन्हें पापा ने दिया है, एक दिन मैं भी आपको ऐसी कार गिफ्ट करूंगा, भगवान मुझपर आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें, bmwi7 ❤️❤️.

शेखर सुमन और अध्ययन सुमन

बता दें, शेखर सुमन बीते कई सालों से टीवी पर बतौर होस्ट और जज ही काम करते आए हैं. इसके अलावा वह 60 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से भी मशहूर हैं. शेखर अपने बेटे अध्ययन के साथ जिम में जमकर वर्कआउट करते हैं और सोशल मीडिया पर अपने हार्ड वर्कआउट की झलकियां अपने फैंस संग साझा करना नहीं भूलते हैं.

अध्ययन के बारे में कहा जा रहा है कि वह रोहित शेट्टी के टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 16: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को यह क्या बोल गए शेखर सुमन, इस पक्षी से कर दी तुलना

Last Updated : Apr 28, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details