मुंबई: भारतीय सिनेमा के लिए 2023 की शुरुआत काफी दमदार रही है. बॉलीवुड की बादशाद शाहरुख खान की फिल्म ने साल के पहले ही महीने में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि साल का महीना भी सिनेमा के लिए धमाकेदार होगा. इसी कई कड़ी में फरवरी के तीसरे हफ्ते में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की फिल्में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आज (17 फरवरी को) सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन से लेकर टॉलीवुड की फेमस एक्टर धनुष की फिल्में आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.
'शहजादा'
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी को रिलीज हो गई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 16 फरवरी को रात 11.59 बजे तक, शहजादा ने पहले दिन के लिए भारत में तीन नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 30,000 टिकट बेचे हैं, जिसन में PVR में 15 हजार, आईनॉक्स में 6 हजार 800 और सिनेपोलिस में 4,800 टिकटें बेचे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सुबह तीनों नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में टिकटों की बिक्री 35,000 के आंकड़े को पार कर चुकी होगी. वहीं, अपनी ओपनिंग डे में लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई करने की भी उम्मीद हैं. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परवेश रावल, रोहित रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएं.