मुंबई: शहनाज गिल आज फिल्म इंडस्ट्री का जानी-माना चेहरा बन गई है. 'बिग बॉस-13' से पहचान बनाने वाली शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म की सफलता मिलने के बाद उन्हें इंडस्ट्री से कई ऑफर मिल रहे हैं. हाल ही में 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज ने अपनी एक नई तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर एक्ट्रेस के नए गाने 'यार का सताया हुआ है' का है.
मंगलवार को शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर अपलोड की है, जिसमें वह दुल्हन के रूप नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है, 'है रब यहां तो बात करें, मुझे कभी मुलाकात करे.' शादी के लाल जोड़े में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं.