मुंबई:पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल का नाम लेते ही एक पॉजिटिव और अक्सर दूसरों को खुश करने वाली इमेज सामने आ जाती है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान बताया कि वह हमेशा पॉजिटिव अंदाज में क्यों रहती हैं. अपनी जिंदगी को लेकर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने स्पष्ट लहजे में कहा कि अगर मैं पॉजिटिविटी नहीं रखूंगी तो फिर तो मैं बहुत ही जल्द बर्बाद हो जाऊंगी.
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मैं पॉजिटिविटी नहीं रखूंगी फिर तो मैं बर्बाद हो जाऊंगी ना. मैं बहुत इमोशनल टाइप इंसान हूं और अगर मैं पॉजिटिव नहीं रही तो मुझे लगता है कि मैं टूट सकती हूं. उन्होंने कहा कि मुझे आपने आपको पॉजिटिव रखना ही पड़ता है और यह लाइफ में बेहद जरूरी है. शहनाज गिल हाल ही में सलमान खान निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था. शहनाज ने 'बिग बॉस' के 13वें सीजन के बाद जमकर सुर्खियां बटोरीं.