मुंबईः'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अक्सर शानदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उनका लेटेस्ट पोस्ट और भी मजेदार है, जिसमें वह अपने फ्रेंड स्टाइलिस्ट और स्टार केन फर्न्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने 90 के दशक की एक्ट्रेस का लुक रखा है और एक हिट गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उनके साथ केन भी फनी गाने में फनी एक्ट करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शहनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'तु ही तो मेरा दोस्त है'. इसके साथ ही उन्होंने केन को टैग करते हुए हैश टैश शहनाज गिल भी लिखा. वीडियो में शहनाज गिल की हाथ में किताब है और वह फिल्म 'बाजीगर' के किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने...गाने पर परफॉर्म करती हैं, उनके साथ ही केन भी फनी फेस बनाते हैं.
शहनाज गिल ने पोस्ट की केन फर्न्स संग मजेदार वीडियो, बोलीं-'तु ही तो मेरा दोस्त है' - पंजाब की कैटरीना कैफ
शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड केन फर्न्स संग मजेदार वीडियो शेयर किया है, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड वीडियो में शहनाज और केन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
![शहनाज गिल ने पोस्ट की केन फर्न्स संग मजेदार वीडियो, बोलीं-'तु ही तो मेरा दोस्त है' etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15839678-thumbnail-3x2-image.jpg)
शहनाज गिल