दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Holi 2023 : होली के रंग में ऐसी रंगीं शहनाज गिल को पहचानना हुआ मुश्किल, तस्वीरों में देखें 'पंजाब की कैटरीना कैफ' की मस्ती - होली 2023

Holi 2023 : मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने होली पर जमकर मस्ती की है. एक्ट्रेस की रंग में रंगीं ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Holi 2023
शहनाज गिल

By

Published : Mar 8, 2023, 11:07 AM IST

मुंबई :मायानगरी मुंबई में सितारों के बीच होली का हुड़दंग अभी तक बरकरार है. बीते दिन तमाम स्टार्स ने होली पर जमकर बवाल मचाया. अभी भी इन सेलेब्स के सिर होली का बुखार चढ़ा हुआ है. सभी स्टार्स अभी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. अब खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने होली पर मस्ती की अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं. इन तस्वीरों में शहनाज गिल को पहचाना मुश्किल हो रहा है. इन तस्वीरों में होली पर शहनाज ने कितनी मस्ती की है, इन तस्वीरों में साफ देखने को मिल रहा है.

शहनाज गिल ने खेली खुशियों वाली होली

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को होली की बधाई दी है. शहनाज ने लिखा है, रंगभरी होली, खुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी है, हैप्पी वाली होली. शहनाज के होली पोस्ट पर उनके 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबाया है. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने शहनाज गिल को होली की बधाई दी हैं.

शहनाज ने होली पर काली टीशर्ट और क्रीम रंग का लोहर पहना हुआ है. एक्ट्रेस सेफ्टी के लिए मास्क भी लगाया हुआ है. शहनाज के बाल बिखरे हुए हैं और वह छोटे बच्चों की तरह होली खेलती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में शहनाज गिल देखकर कोई नहीं कह सकता है कि क्या है पंजाबी की कैटरीना कैफ है. टेंट में शहनाज गिल अपने सहेलियों संग होली खेलती दिख रही हैं.

होली के मौके पर कई स्टार्स ने जमकर इस दिन हुड़दंग मचाया है. 8 मार्च को भी उत्तरी भारत में जमकर होली खेली जा रही है.

ये भी पढे़ं : Holi 2023 : ढोल पर बैठ खूब नाचीं उर्वशी रौतेला, होली पर एक्ट्रेस ने मां संग जमकर मचाया हुड़दंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details