मुंबई :मायानगरी मुंबई में सितारों के बीच होली का हुड़दंग अभी तक बरकरार है. बीते दिन तमाम स्टार्स ने होली पर जमकर बवाल मचाया. अभी भी इन सेलेब्स के सिर होली का बुखार चढ़ा हुआ है. सभी स्टार्स अभी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. अब खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने होली पर मस्ती की अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं. इन तस्वीरों में शहनाज गिल को पहचाना मुश्किल हो रहा है. इन तस्वीरों में होली पर शहनाज ने कितनी मस्ती की है, इन तस्वीरों में साफ देखने को मिल रहा है.
शहनाज गिल ने खेली खुशियों वाली होली
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को होली की बधाई दी है. शहनाज ने लिखा है, रंगभरी होली, खुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी है, हैप्पी वाली होली. शहनाज के होली पोस्ट पर उनके 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबाया है. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने शहनाज गिल को होली की बधाई दी हैं.