दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

VIDEO: शहनाज गिल ने बारिश में की खेती, वीडियो देख बोले फैंस- ये है मिट्टी से जुड़ी लड़की - Shahnaz Gill youtube channel

शहनाज गिल मुंबई की भारी बारिश के बीच खेती करती नजर आई हैं. अब सोशल मीडिया पर शहनाज का खेती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक्ट्रेस के फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.

शहनाज गिल
शहनाज गिल

By

Published : Jul 13, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 12:39 PM IST

हैदराबाद :'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल अपने जिंदादिली अंदाज से मशहूर हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है जो उनके फैंस को राहत देती है. शहनाज अपने हर पल को खुलकर जीने में विश्वास रखती हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वह मुंबई की बारिश के बीच खेती का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. शहनाज ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

वीडियो में देख सकते हैं कि शहनाज खेतों के बीच कितनी खुश और चंचल नजर आ रही हैं. शहनाज बारिश को जमकर इन्जॉय कर रही हैं. वीडियो में शहनाज को खेती करते हुए देखा जा रहा है. शहनाज ने यहां किसानों के साथ चावल की खेती और जमकर मस्ती भी की. इस बीच शहनाज की चप्पल गारा (मिट्टी की कीचड़) में फंस जाती है, जिसे धोती हुए शहनाज कहती हैं कि मुझे घर जाना है वापस और वापस जाने के लिए चप्पल जरूरी है, चप्पल ले लेती हूं नहीं तो मम्मी मारेंगी.

साथ ही शहनाज यह भी कहती हैं कि यह चप्पल अब करोड़ों की हो गई क्योंकि इसमें मेरी देश की मिट्टी मिल गई है. शहनाज के इस बड़प्पन पर उनके फैंस लट्टू हो गये हैं और जमकर उनके इस अंदाज को लाइक कर रहे हैं. कई फैंस शहनाज को मिट्टी से जुड़ी लड़की तो कई उनके इस सादगी और देश की मिट्टी से जुड़ी बता रहे हैं.

वहीं, शहनाज को इन पहाड़ी रातों पर आगे चलते हुए हल्की सी चोट भी लगी, क्योंकि उन्होंने चप्पल पहनी थी और ये रास्ता पहाड़ी वाला था. शहनाज कहती हैं कि मुझे फील नहीं हो रहा क्योंकि यहां ठंड है. इतना ही नहीं पहाड़ी पर पहुंच कर शहनाज आई लव यू शहनाज कह चिल्लाती करती दिखीं. शहनाज पहाड़ी पर बैठ कर सुकून के पल इन्जॉय किये.

शहनाज का कहना है कि हम सबको इस लाइफ को इन्जॉय करना चाहिए. इतना कहकर वह आगे बढ़ती हैं और एक-एक पल को खुलकर जीती दिख रही हैं.

ये भी पढे़ं : क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी की अफवाहों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- तीन महीने में मुझे शादी...

Last Updated : Jul 13, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details