दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BTS Video : शहनाज गिल संग नाच रहे थे जस्सी गिल, एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव जुयाल को नहीं आया पसंद, कर दी ये हरकत - शहनाज गिल और जस्सी गिल रिहर्सल

KKBKKJ : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सॉन्ग बिल्ली-बिल्ली के सेट से एक बीटीएस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शहनाज गिल पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल नाच रही होती हैं, ऐसे में शहनाज के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघल जुयाल बीच में आ जाते हैं.

Shehnaaz Gill
सलमान खान

By

Published : Apr 13, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 12:34 PM IST

मुंबई : 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल के बॉलीवुड डेब्यू में अब बस 8 दिन बचे हैं. आगामी 21 अप्रैल को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से वह अपना फिल्मी सफर शुरू कर लेंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. वहीं, अब फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुट चुकी हैं. इस बीच के सॉन्ग 'बिल्ली-बिल्ली' का एक बीटीएस (Behind The Scene) वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शहनाज गिल पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ रिहर्सल कर रही होती हैं कि इस बीच उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव जुयाल बीच में आ जाते है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.

फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिट ट्रैक बिल्ली-बिल्ली बीते महीने रिलीज हुआ था, जो सलमान खान के फैंस को खूब पसंद आया था. अब सॉन्ग का एक बीटीएस वीडियो धूम मचा रहा है. बता दें, इन दिनों राघव जुयाल और शहनाज गिल कथित डेटिंग को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. बीते दिन सलमान खान ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग में इवेंट में शहनाज और राघव के कथित अफेयर को हवा दी थी.

इसके बाद से कहा जा रहा है कि शहनाज और राघव एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में अब बिल्ली-बिल्ली सॉन्ग में राघव की इस हरकत को देखने के बाद कहा जा सकता है कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है.

दरअसल, इस वीडियो में जस्सी गिल और शहनाज गिल सॉन्ग बिल्ली-बिल्ली की रिहर्सल कर रहे होते हैं कि पीछे से राघव जुयाल उन्हें मस्ती भरे अंदाज में ज्वॉइन कर उन्हें डिस्टर्ब कर देते हैं. कहा जा सकता है कि राघव को कहीं ना कहीं जस्सी गिल संग शहनाज का नाचना खल रहा है. खैर, अभी इस कथित रिलेशनशिप पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल आप इस वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढे़ं : शहनाज गिल ने डांसर राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बता दिया सब सच

Last Updated : Apr 13, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details