मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मंगलवार को फिल्म की को-एक्ट्रेस और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रेडी' एक्टर संग एक नई सेल्फी ली और इसे अपने फैंस के साथ शेयर की, जिसे देखकर फैंस भी गदगद हो गए.
शहनाज ने सुपरस्टार सलमान खान संग सेल्फी क्लिक करते हुए दिल,फूल, स्टार जैसे इमोजी के साथ कैप्शन दिया है, 'भाईजान 21 अप्रैल'. ऐसा लगता है कि यह तस्वीर उनके किसी प्रमोशन प्रोग्राम के दौरान ली गई थी. तस्वीर में शहनाज रेड और ब्लैक चेक्ड शर्ट में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उसने अपने खुले बालों के साथ कम से कम मेकअप का ऑप्शन चुना. वहीं, सलमान ब्लैक शर्ट में डैपर लग रहे हैं. सेल्फी में सलमान खान और शहनाज को अपनी प्यारी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है.
शहनाज के इस पोस्ट पर फैंस ने लाल दिल और फायर इमोटिकॉन्स से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'दो लीजेंड एक फ्रेम में. दूसरे ने कमेंट किया है, 'अपनी क्वीन को सलमान भाई के साथ बड़े पर्दे पर देखना किसी सपने के सच होने जैसा होगा.'