दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shehnaaz Gill : सलमान संग शहनाज ने ली सेल्फी, फैन बोले- अपनी रानी को भाईजान के साथ देखना सपने जैसा - शहनाज गिल सलमान खान

'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ एक प्यारी सी सेल्फी क्लिक की और उसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Shehnaaz Gill selfie with Salman Khan
सलमान संग शहनाज ने ली सेल्फी

By

Published : Apr 19, 2023, 7:01 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मंगलवार को फिल्म की को-एक्ट्रेस और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रेडी' एक्टर संग एक नई सेल्फी ली और इसे अपने फैंस के साथ शेयर की, जिसे देखकर फैंस भी गदगद हो गए.

शहनाज ने सुपरस्टार सलमान खान संग सेल्फी क्लिक करते हुए दिल,फूल, स्टार जैसे इमोजी के साथ कैप्शन दिया है, 'भाईजान 21 अप्रैल'. ऐसा लगता है कि यह तस्वीर उनके किसी प्रमोशन प्रोग्राम के दौरान ली गई थी. तस्वीर में शहनाज रेड और ब्लैक चेक्ड शर्ट में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उसने अपने खुले बालों के साथ कम से कम मेकअप का ऑप्शन चुना. वहीं, सलमान ब्लैक शर्ट में डैपर लग रहे हैं. सेल्फी में सलमान खान और शहनाज को अपनी प्यारी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है.

शहनाज के इस पोस्ट पर फैंस ने लाल दिल और फायर इमोटिकॉन्स से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'दो लीजेंड एक फ्रेम में. दूसरे ने कमेंट किया है, 'अपनी क्वीन को सलमान भाई के साथ बड़े पर्दे पर देखना किसी सपने के सच होने जैसा होगा.'

फरहाद सामजी की अभिनीत फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू और विजेंदर सिंह भी हैं. वहीं, चार साल बाद सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसे फैंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री से होती है. वह अपने प्यार और अपने परिवार को बचाने के लिए गुंडों की पिटाई करते नजर आते है.

वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान के पास 'टाइगर 3' भी है. टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी. वहीं, शहनाज जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ आने वाली कॉमेडी फिल्म '100%' में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें :Shehnaaz Gill : सलमान खान को लेकर शहनाज गिल के दिल में है ये बड़ी इच्छा, जानना नहीं चाहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details