मुंबई : शहनाज गिल, जिन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है, इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से वह बॉलीवुड में डेब्यू में करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की पूरी कास्ट जोरशोर से प्रमोशन में जुटी हुई है. इसी बीच शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें और वीडियो में सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इन तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है कि शहनाज गिल फेक इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल करती हैं.
रेडिट ने कुछ स्क्रीनशॉर्ट्स शेयर करते हुए लिखा है, 'ऐसा लगता है कि शहनाज के पास एक फेक अकाउंट है ,जहां वह अपने सभी पसंदीदा लोगों को फॉलो करती हैं. उनकी इन हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया गया है. और तस्वीरों ने उसे इस हरकत में पकड़ लिया. सर्च हिस्ट्री में भोइस @ देखा गया है. वह अपने मेन पेज पर जिस व्यक्ति को फ़ॉलो करती है वह उसके एक्सप्लोर पेज में है, जिसका अर्थ है कि वह आमतौर पर उसे (giorgio.adrian22) खोजती है.'
-
Looks like Shehnaaz has a fake account where she stalks all her favs/not favs, and the paps caught her in the act. I see Bhois @ in the search history and someone she follows on her main is in her explore page meaning she usually searches her up (Giorgio.adriani22).
by u/Educational-Load-933 in BollyBlindsNGossip