दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शहनाज गिल ने डांसर राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बता दिया सब सच - बॉलीवुड न्यूज

शहनाज गिल ने डांसर राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एक्ट्रेस ने मीडिया को सब सच बता दिया है.

Etv Bharatशहनाज गिल
Etv Bharatशहनाज गिल

By

Published : Aug 18, 2022, 9:33 AM IST

हैदराबाद: 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. कभी अपने चुलबुले अंदाज तो कभी स्टार्स पार्टी में दस्तक देकर एक्ट्रेस महफिल लूट लेती हैं. हाल ही में शहनाज को लेकर खबर थी कि वह कोरियोग्राफर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. अब इस खबर खुद शहनाज गिल ने मीडिया के सामने सच बताया है.

बीते बुधवार को इवेंट के दौरान जब मीडिया ने शहनाज गिल से राघव संग डेट पर सवाल किया तो शहनाज ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि अगर कोई साथ में स्पॉट होता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह घूमने निकले हैं ना कि डेट करने.

इसके बाद शहनाज ने ने पूछा, 'मीडिया झूठ क्यों बोलता है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ भी बोलती है. हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ घूम लें तो रिलेशन जोड़ देते हैं ? नहीं ना...तो बस, मीडिया फिजूल की बातें बोलती है. अब मैं गुस्सा हो जाऊंगी'.

इतना कहने के बाद शहनाज ने मीडिया से आग्रह किया कि वें उनकी निजी लाइफ से जुड़े सवाल ना उठाए और अपने किसी प्रोजेक्ट के इंटरव्यू के दौरान वो सारे सवालों के जवाब जरुर देंगी.

बता दें, शहनाज गिल ने सलमान खान को मोस्ट पॉपुलर और विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 से टीवी पर धमाकेदार एंट्री की थी. इस शो के बाद से शहनाज गिल आज बॉलीवुड के बिग स्टार्स के बीच में खड़ी होती हैं.

सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल चाहनेवालों की संख्यां करोड़ों में हैं. अब तो शहनाज को सलमान खान की फिल्म में भी देखा जाएगा. जी हां, कभी ईद कभी दिवाली से शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है.

ये भी पढे़ं : बच्चा गिरा दूं क्या, डिलीवरी के 4 महीने बाद दूसरी प्रेग्नेंसी पर यूजर से बोलीं TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details