WATCH: 'थैंक यू फॉर कमिंग' की रिलीज के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुईं शहनाज गिल, मिलने पहुंचीं रिया कपूर - शहनाज गिल हेल्थ
Shehnaaz Gill Hospitalised: शहनाज गिल के फैंस के लिए एक खबर है. अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की रिलीज के कुछ दिनों बाद, शहनाज गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइए जानते हैं उनके हेल्थ के बारे में...
मुंबई: शहनाज गिल की नई फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के कुछ दिन बाद ही, सबकी चहेती शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती हो गई. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अस्पताल से इंस्टाग्राम पर लाइव आई और फैंस को अपने हेल्थ के बारे जानकारी दी. इस दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर और अनिल कपूर एक्ट्रेस की हालचाल ली.
शहनाज गिल के इंस्टाग्राम लाइव के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में शहनाज गिल को हॉस्पिटल के बेड पर देखा गया. हॉस्पिटल के ड्रेस में शहनाज काफी वीक लग रही थीं. हालांकि वह अपने फैंस से बातचीत करते हुए हंसती-मुस्कुराती दिखीं.
वायरल वीडियो की शुरुआत में शहनाज गिल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'देखो टाइम सबका आता है और सबका जाता है. मेरे साथ भी वहीं हुआ है. थोड़े दिन बाद फिर आएगा.' पंजाब की कैटरीना अपने फैंस को सांत्वना देते हुए बताया कि वह अब ठीक है. वह बताती हैं, 'मैं ठीक नहीं थी. मुझे फूड पॉइजनिंग हो गया था. मैंने सैंडविच खा लिया था.' इस बीच एक फैन एक्ट्रेस को सो क्यूट बोलता है, 'जिस पर शहनाज गिल हंसते हुए कहती हैं, मैं क्यूट नहीं हूं, मैंने फिल्टर लगा रखा है.'
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की तस्वीर भी वायरल हो रहा है, जिसमें अनिल कपूर का कमेंट एड किया गया है. कमेंट में अनिल कपूर ने लिखा है, 'सब देख रहे हैं, अप्रिशिएट कर रहे हैं.' वहीं, बीते शनिवार को 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की प्रोड्यूसर रिया कपूर को उस अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया जिसमें शहनाज गिल भर्ती हैं. उन्हें अपनी कार में जाते देखा गया. फिलहाल फैंस शहनाज गिल के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.