मुंबई:ऑस्कर 2023 के लिए आज (मंगलवार) कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में नॉमिनेशन की घोषणा की गई तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खुशी से झूम उठी. शौनक सेन की ‘आल दैट ब्रीद्स’ डॉक्यूमेंट्री फीचर में ऑस्कर के लिए नामित हुई है. इसके साथ ही एसएस राजामौली की 'आरआरआर' फिल्म के गाने नाटू नाटू को भी नॉमिनेट किया गया है. इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
आल दैट ब्रीद्स
बता दें कि 'आल दैट ब्रीद्स' को इससे पहले हाल ही में ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स द्वारा घोषित 2023 फिल्म पुरस्कारों के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. यही नहीं आल दैट ब्रीद्स को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार और कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर दोनों जीतने वाली एकमात्र फिल्म होने का श्रेय भी मिल चुका है. दिल्ली में बनी डॉक्यूमेंट्री दो भाइयों के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका नाम मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद है. इन दोनों भाईयों ने घायल पक्षियों, काली चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. यह डॉक्यूमेंट्री कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए गोल्डन आई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी है.