HBD Sharvari Wagh : कैटरीना कैफ के देवर संग शरवरी वाघ ने मनाया बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की एक-एक तस्वीर - शरवरी वाघ और सनी कौशल
HBD Sharvari Wagh : बंटी और बबली 2 फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने बीती 14 जून को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. शरवरी ने अपना जन्मदिन एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई और कैटरीना कैफ के एक्टर देवर सनी कौशल संग सेलिब्रेट किया है. देखें तस्वीरें
बंटी और बबली 2 फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ
By
Published : Jun 15, 2023, 1:11 PM IST
|
Updated : Jun 15, 2023, 1:26 PM IST
मुंबई :बंटी और बबली 2 फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ 14 जून को 27 साल की हो गईं. एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी मिली हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने भी अपना बर्थडे यूं ही नहीं जाने दिया और इस दिन खुलकर जिया. शरवरी ने अपना 27वां बर्थडे अपने खास दोस्तों और रूमर्ड बॉयफ्रेंड सनी कौशल संग सेलिब्रेट किया है. शरवरी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. शरवरी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दिन ब्लैक रंग की हॉट ड्रेस में बोल्ड लग रही हैं. वहीं, इस सेलिब्रेशन में शामिल होने वालों में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी शामिल हैं.
शरवरी का बर्थडे सेलिब्रेशन
शरवरी वाघ ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सजाई हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर शरवरी ने लिखा है, फ्री पास के 24 घंटों में केक खाने और अपने पसंदीदा लोगों के साथ डांस करने के लिए 24 घंटे का फ्री पास, गले लगाने, किस और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं प्यार और आपकी आभारी हूं'.
बता दें, शरवरी के बर्थडे पर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के डायरेक्टर लव रंजन पत्नी अंगीरा धर संग मौजूद हैं. वहीं, ब्लैक रंग की फूलों की ड्रेस में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल और व्हाइट टी-शर्ट व ब्लैक पैंट में सनी कौशल को देखा जा रहा है. बता दें, शरवरी और सनी लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.
इस जोड़ी को उस वक्त भी साथ देखा गया था, जब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी दोस्तों की मंडली के साथ घूमने गए थे.