मुंबई : टीवी के पॉपुलर बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अशनीर इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दरअसल, अशनीर के पिता अशोक ग्रोवर का निधन हो गया है. अशनीर ने बीती रात अपने पिता अशोक ग्रोवर के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. इस दुखद जानकारी के साथ अश्नीर ने उन्हें छोड़कर जाने वालों के नाम के साथ अपना दुख बयां किया है.
अशनीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा है, 'बाय पापा, आपको बहुत सारा प्यार, स्वर्ग में पापा जी, बड़ी मम्मी, नानाजी और नानीजी का ख्याल रखना, उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'अशोक ग्रोवर (पुत्र नंदलाल ग्रोवर) 04.08.1953-28.03.2023.
अशनीर ग्रोवर के बारें जानें?
अशनीर ग्रोवर 'भारत पे' के को-फाउंडर हैं. 14 जून 1982 को अशनीर का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ था. साल 2018 में अशनीर ने भारत में छोटे-छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए पेमेंट इंटरफेस 'BharatPe' लॉन्च किया था. अशनीर इसके को-फाउंडर हैं. अशनीर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्हें टीवी शो शॉर्क टैंक इंडिया में देखा गया था.
इस शो में अशनीर ने अपने रौबदार अंदाज और सीधे-सपाट शब्दों में स्टार्ट अप शुरू करने वाले कंटेस्टेंट की 'बेइज्जती' कर सुर्खियां बटोरी थी. अशनीर अब पूरे हिंदुस्तान में अपनी टैग लाइन 'ये क्या दोगलापन है' से मशहूर हैं.
वहीं, इन्हीं विवादों के चलते अशनीर को शार्क टैंक के सीजन 2 से बाहर रखा गया था. मौजूदा समय में वह एक स्टार्ट अप से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढे़ं :BharatPe में अशनीर ग्रोवर की सैलरी ₹1.69 करोड़, जानिए उनकी पत्नी माधुरी का वेतन