हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर को लेकर बी-टाउन से बड़ी खबर आ रही है. शनाया कपूर ने आए दिन अपनी ब्यूटीनेस और पार्टी में आने के चलते चर्चा में रहती हैं. इतना ही नही, शनाया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. शनाया की फ्रेंड लिस्ट में सुहान खान और अनन्या पांडे का नाम शामल हैं. यह तीनों मिलकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाती हैं. अनन्या अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और सुहाना की द आर्चीज से बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है, लेकिन शनाया अभी तक फिल्मों में नहीं आई है. शनाया को लेकर बॉलीवुड फिल्म बेधड़क लॉन्च हुई थी जो सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी है. अब शनाया को लेकर कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से अपने फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं.
शनाया कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म व्रुशभा से अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म व्रुशभा को टीवी की क्वीन एकता कपूर प्रोड्यूस करने जा रही हैं. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर नंदा किशोर बनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तों इस फिल्म कहानी पिता और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमेंगी. वहीं, फिल्म में शनाया का शानदार रोल बताया जा रहा है. यह एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमे आज के साथ-साथ कल की भी कहानी को भी दोहराया जाएगा.