दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shanaya Kapoor : बॉलीवुड छोड़ साउथ सिनेमा चलीं शनाया कपूर, इस सुपरस्टार की फिल्म से करेंगी डेब्यू - शनाया कपूर फिल्म व्रुशभा

Shanaya Kapoor : स्टार किड्स में से एक शनाया कपूर बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार की फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं.

Shanaya Kapoor
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी

By

Published : Jul 6, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 12:17 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर को लेकर बी-टाउन से बड़ी खबर आ रही है. शनाया कपूर ने आए दिन अपनी ब्यूटीनेस और पार्टी में आने के चलते चर्चा में रहती हैं. इतना ही नही, शनाया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. शनाया की फ्रेंड लिस्ट में सुहान खान और अनन्या पांडे का नाम शामल हैं. यह तीनों मिलकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाती हैं. अनन्या अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और सुहाना की द आर्चीज से बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है, लेकिन शनाया अभी तक फिल्मों में नहीं आई है. शनाया को लेकर बॉलीवुड फिल्म बेधड़क लॉन्च हुई थी जो सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी है. अब शनाया को लेकर कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से अपने फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं.

शनाया कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म व्रुशभा से अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म व्रुशभा को टीवी की क्वीन एकता कपूर प्रोड्यूस करने जा रही हैं. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर नंदा किशोर बनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तों इस फिल्म कहानी पिता और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमेंगी. वहीं, फिल्म में शनाया का शानदार रोल बताया जा रहा है. यह एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमे आज के साथ-साथ कल की भी कहानी को भी दोहराया जाएगा.

इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एस. एस राजमौली की फिल्म मगधीरा के समान बताया जा रहा है. बता दें, इस फिल्म को तेलुगू और मलयालम भाषा में शूट किया जाएगा और फिल्म को देशभर में रिलीज किया जाएगा.

रोशन मेका, गरुणा राम, सिमरन और श्रीकांत जैसे सपोर्टिंग एक्टर फिल्म में अपना बखूबी काम दिखाने के लिए तैयार हैं. वहीं, फिल्म में हिट कंपोजर देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक होगा. संतोष थुंडिल के पास फिल्म की सिनेमटोग्राफी का काम रहेगा. एकता कपूर इस फिल्म को कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म इस मौजूदा जुलाई के अंत में शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Jul 6, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details