दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं शनाया कपूर, समंदर में मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस - शनाया कपूर फोटोज

Shanaya Kapoor Maldives Vacation Photos : संजय कपूर की लाडली और फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार खूबसूरत अपकमिंग एक्ट्रेस ने वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 6, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 7:27 PM IST

मुंबई:साउथ एक्टर मोहनलाल के साथ शनाया कपूर की अपकमिंग फिल्म 'वृषभ-द वॉरियर्स अराइज' की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल हाल ही में शुरू हो चुका है. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अपकमिंग एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और हसीन तस्वीरें शेयर कर तहलका मचा दिया है. शनाया कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें मालदीव वेकेशन की हैं, जहां वह कभी बोट राइड करती तो कभी पानी पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.

बता दें कि वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर शनाया ने कैप्शन में लिखा 'ऐसे दिन'. खूबसूरत सीन्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर शनाया ने फैंस को खुश कर दिया. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वह मालदीव में जमकर मस्ती में डूबी नजर आ रही हैं. शनाया समंदर में गोते लगाते और पूल में खेलती नजर आ रही हैं. शनाया ने एक सेल्फी भी शेयर की जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहनी हुई हैं. वहीं, एक अन्य में वह पानी में पिंक कलर की बिकिनी पहने हुए तैर रही हैं.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो नंद किशोर द्वारा निर्देशित साल 2024 में रिलीज होने को तैयार पैन-इंडिया फिल्म में वह जल्द ही नजर आएंगी. फिल्म मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी. पिछले साल (2022) मार्च में धर्मा प्रोडक्शंस ने शनाया और लक्ष्य के साथ फिल्म 'बेधड़क' की घोषणा की. शनाया ने इंस्टाग्राम पर अपडेट देते हुए फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया, उन्होंने लिखा कि मैं बेधड़क के साथ धर्मा परिवार में शामिल होने के लिए बेहद आभारी और खुश हूं और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती, हमें आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:Vrushabha Shoot : 'वृषभ' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल संग नजर आईं शनाया कपूर
Last Updated : Nov 7, 2023, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details