मुंबई: बॉलीवुड हसीना शनाया कपूर ने अपनी बर्थडे पोस्ट से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. दरअसल शनाया अपना जन्मदिन मनाने मालदीव गई हुई हैं. जहां से वे अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है, और वे खुद को शनाया की तस्वीरों पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
तलवार से काटा बर्थडे केक
शनाया ने मालदीव से अपनी हॉट तस्वीरों के अलावा बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाथ में एक बड़े साइज का नाइफ लेकर केक काट रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही शनाया ने कैप्शन लिखा,'टैन तो चला जाएगा, लेकिन मेमोरीज हमेशा रहेंगी, जल्द मिलेंगे'.