मुंबई:21 दिसंबर को रिलीज हुई 'डंकी' शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म है. फिल्म को लेकर हाल ही में सिंगर शान ने खुलासा किया कि 'डंकी' के लिए श्रेया घोषाल के साथ उनका गाना हटा दिया गया था. शान ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि आखिर क्या वजह रही कि राजकुमार हिरानी ने उनके सॉन्ग को फिल्म से हटा दिया है.
21 दिसंबर को शान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि 'डंकी' के लिए श्रेया घोषाल के साथ उनके गाने को फिल्म से क्यों हटाया गया. उन्होंने लिखा,'गुड मॉर्निंग! आज डंकी डे है, मैं बहुत उत्साहित हूं! इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! मुझे यकीन है कि हर किसी को फिल्म पसंद आएगी! मैं बस इस बारे में स्थिति साफ करना चाहता हूं कि मेरा गाना फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं था, गाना, एक खूबसूरत गाना श्रेया घोषाल के साथ 'दूर कहीं दूर' रिकॉर्ड किया गया था और कश्मीर में फिल्माया भी गया था, लेकिन फाइनल एडिटिंग में राजकुमार हिरानी ने काफी सोचने के बाद उन्होंने इसे फिल्म में ना रखने का फैसला किया.