मुंबईःरणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होने को तैयार है. फिल्म के एक्टर रणबीर और वाणी कपूर जोरो शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब फिल्म मेकर्स ने शमशेरा फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है. जोश से भरे गाने में रणबीर का रौबीला अंदाज सामने आया है. फिल्म 22 जुलाई (2022) को रिलीज होगी. गाने की शुरुआत होती है- खंजर है पीठ में गहरा, घना चाहे अंधेरा फिर भी ज़िद पे ज़िंदा जो कहलाए वो शमशेरा...
'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, जुनून संग दिखा रणबीर का रौबीला अंदाज - कहलाए वो शमशेरा
यशराज बैनर तले बनी रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है. गाने में रणबीर का रौबीला अंदाज सामने आया है.
Shamshera title track released
Last Updated : Jul 15, 2022, 2:44 PM IST