दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shamshera Box Office: हफ्तेभर में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'शमशेरा', बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम - शमशेरा कलेक्शन

रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. फिल्म की एक हफ्ते की कमाई सामने आ गई है, जो चौंकाने वाली है.

बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस

By

Published : Jul 29, 2022, 4:07 PM IST

हैदराबाद :यशराज बैनर तले बनी रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों के अंदर की ढेर हो चुकी है. फिल्म पिछले हफ्ते (22 जुलाई) को रिलीज हुई थी. अब फिल्म की हफ्तेभर की कमाई सामने आ गई है. फिल्म ने दर्शकों को काफी निराश किया है. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म हफ्तेभर में 50 करोड़ रुपये का बिजनेस भी नहीं कर पाई.

हफ्तेभर के अंदर ही टिकट विंडो से दर्शकों की भीड़ छंट गई है. अब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का हफ्तेभर का आंकड़ा पेश किया है. फिल्म 22 जुलाई, शुक्रवार (10.25 करोड़), शनिवार (10.50 करोड़), रविवार (11 करोड़), सोमवार (2.90 करोड़), मंगलवार (2.40 करोड़), बुधवार (1.90 करोड़), और गुरुवार 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने हफ्तेभर में 45.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

बता दें, इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने फिल्म के फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर अपना दुख बयां किया था. उन्होंने कहा था कि वह नफरत नहीं झेल पाए थे. वहीं, इसके बाद संजय दत्त ने भी शमशेरा के फ्लॉप होने पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.

संजय दत्त ने लिखा था, फिल्में जुनून की एक क्रिया है, जुनून जो कहानी को बताता है, ऐसे किरदार को सामने लाता है, जिससे आप कभी पहले नहीं मिले होते हैं, और शमशेरा भी उन कहानी में से एक है, यह फिल्म खून, पसीने और आंसुओं से बनाई गई है, यह एक सपना है, जिसे हम पर्दे पर लेकर आए, फिल्मों दर्शकों के मनोरंजन के लिए होती हैं, और फिल्म को उसके दर्शक मिल ही जाते हैं, चाहे देर से मिले या जल्दी',

संजय ने आगे लिखा है, शमशेरा से नफरत करने वाले कई लोगों का पता चला है, कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्म तक नहीं देखी और मुझे दुख होता है कि लोग हमारी मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं, मैं बतौर फिल्ममेकर करण की सराहना करता हूं और उससे भी ज्यादा एक इंसान के तौर पर. वह सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक हैं, मैं अपने 40 साल के लंबे करियर में उनके साथ काम किया है, उन्होंने अपने किरदारों से कमाल किया है, हमनें साथ में अग्निपथ की, जहां उन्होंने मुझे कांचा चीना का किरदार दिया, उनके काम करने का तरीका शानदार है'.

ये भी पढे़ं : 'शमशेरा' हुई फ्लॉप तो छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, बोले- मैं नफरत नहीं झेल सका

ABOUT THE AUTHOR

...view details