हैदराबाद :यशराज बैनर तले बनी रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों के अंदर की ढेर हो चुकी है. फिल्म पिछले हफ्ते (22 जुलाई) को रिलीज हुई थी. अब फिल्म की हफ्तेभर की कमाई सामने आ गई है. फिल्म ने दर्शकों को काफी निराश किया है. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म हफ्तेभर में 50 करोड़ रुपये का बिजनेस भी नहीं कर पाई.
हफ्तेभर के अंदर ही टिकट विंडो से दर्शकों की भीड़ छंट गई है. अब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का हफ्तेभर का आंकड़ा पेश किया है. फिल्म 22 जुलाई, शुक्रवार (10.25 करोड़), शनिवार (10.50 करोड़), रविवार (11 करोड़), सोमवार (2.90 करोड़), मंगलवार (2.40 करोड़), बुधवार (1.90 करोड़), और गुरुवार 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने हफ्तेभर में 45.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
बता दें, इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने फिल्म के फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर अपना दुख बयां किया था. उन्होंने कहा था कि वह नफरत नहीं झेल पाए थे. वहीं, इसके बाद संजय दत्त ने भी शमशेरा के फ्लॉप होने पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.