मुंबईः'बिग बॉस ओटीटी' से शुरू होने वाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी पर ब्रेकअप की ब्रेक लगने की खबरें हैं. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से उछल रही है. कई रिपोर्ट्स में दोनों के बीच ब्रेकअप का दावा किया जा रहा है. वहीं ये खबर बाहर आने के बाद शमिता मुंबई में स्पॉट हुईं. दरअसल एक्ट्रेस अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी के बर्थडे (8 जून) पार्टी में जाने को निकली थीं.
बता दें कि स्पॉट किए जाने के बाद शमिता ने फोटोज तो खिंचवाया, मगर वह बातचीत से बचती दिखीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शमिता-राकेश अपने ब्रेकअप की खबरें दबाना चाहते हैं. ब्रेकअप के बाद शमिता और राकेश दोनों की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि शमिता-राकेश की 'बिग बॉस सीजन 15' में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. इतना ही नहीं बिग बॉस सीजन 15 शो खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ में देखे जाते थे. दोनों अक्सर साथ में पार्टीज और डिनर डेट्स पर दिखाई पड़ते थे.