हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने राकेश बापट से अपने ब्रेकअप का सोशल मीडिया पर खुलेआम एलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए बता दिया है कि वह और राकेश बापट अब एक नहीं रहे हैं. इधर, राकेश ने भी एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है. बिग बॉस के घर में बनी यह जोड़ी एक साल में ही दम तोड़ गई. अब शमिता ने ब्रेकअप के बाद एक और पोस्ट साझा किया है, जो शमिता और राकेश की टूटी हुई रिलेशनशिप की वजह बता रहा है.
शमिता शेट्टी का नया पोस्ट
बता दें, शमिता ने बुधवार (27 जुलाई) को ब्रेकअप के बाद एक और पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'वह नरक की आग और पवित्र जल दोनों है, आप जिस स्वाद का स्वाद लेते हैं, वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं'.
अब शमिता का यह पोस्ट राकेश संग टूटी उनकी रिलेशनशिप के बारे में कई राज खोलता नजर आ रहा है. शमिता के इस पोस्ट से अटकलें लगाई जा रही है कि एक्ट्रेस ने राकेश पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है.
शमिता शेट्टी का ब्रेकअप नोट
बता दें, राकेश से ब्रेकअप का एलान कर शमिता शेट्टी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा था, मुझे लगता है कि यह क्लियर कर देना जरूरी है कि राकेश और मैं अब एक साथ नहीं रहे है, लेकिन यह म्यूजिक वीडियो उन सभी फैंस के लिए हैं, जिन्होंने हमें ढेर सारा प्यार दिया. कृप्या अपना प्यार ऐसे व्यक्तिगत तौर पर भी बनाए रखना, अब नहीं उर्जा और संभावनाएं, आप सभी का प्यार और आभार'.
राकेश बापट का ब्रेकअप नोट
वहीं, शमिता के एक घंटे बाद राकेश बापट ने भी सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का एलान करते हुए लिखा, ' मैं आप सभी के साथ यह बात साझा करना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब एक साथ नहीं रहे हैं, समय ने हमारे परिस्थिति के अनुसार रास्तें बदल दिए हैं,
'सारा फैमिली और फैंस को हमें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद, एक निजी व्यक्ति होने के नाते, मैं अपने ब्रेकअप का सामाजिक तौर पर एलान नहीं करना चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि इससे हमारे फैंस को दुख होगा, मैं सावधान हूं कि इससे तुम्हारा दिल जरूर टूटेगा लेकिन आशा करता हूं कि हम दोनों पर व्यक्तिगत तौर पर आपका प्यार सदा बना रहे'.
ये भी पढे़ं : तलाकशुदा राकेश बापट पर कहां फिदा हुई थीं शमिता शेट्टी, जानें कैसे शुरू हुई थी इनकी लव-स्टोरी