मुंबई: कोरियोग्राफर शक्ति मोहन इन दिनों अपनी बहन मुक्ति मोहन की शादी का आनंद ले रही हैं. बहन की शादी की झलक दिखाने के बाद कोरियोग्राफर ने प्री-वेडिंग की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोहन सिस्टर मस्ती करती दिख रही हैं.
शक्ति ने आज, 12 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बहन-डांसर मुक्ति मोहन की प्री-वेडिंग की तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तस्वीरों को साझा करते हुए शक्ति ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरे सभी फेवरेट लोग एक साथ. मुक्ति मोहन, कुनाल ठाकुर निहार पांड्या, नीति मोहन.'
पहली तस्वीर में शक्ति को अपने दीदी और जीजा के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. रेड कलर के लहंगा में कोरियोग्राफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, मुक्ति ब्लू लहंगा में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और डायमंड के नेकपीस सेट के साथ पूरा किया. कुणाल की बात करें तो व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में दूल्हे राजा हैंडसम लग रहे थे.