दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shakti Kapoor Birthday: 'हैप्पी बर्थडे My Ultimate Rockstar', श्रद्धा कपूर ने पिता शक्ति कपूर को खास अंदाज में किया Wish - शक्ति कपूर

Shakti Kapoor Birthday: हिंदी सिनेमा के एक्टर शक्ति कपूर का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी बेटी-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक क्यूट वीडियो शेयर कर अपने पिता को बर्थडे विश किया है. आइए एक नजर डालते हैं श्रद्धा कपूर के पोस्ट पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 1:21 PM IST

मुंबई:कॉमेडियन का किरदार हो या फिर विलेन का, हर एक किरदार को जीने वाले शक्ति कपूर आज भी अपने आइकोनिक केरेक्टर के लिए जाने जाते हैं. आज, 3 सितंबर 2023 को इसी एक्टर का 71वां जन्मदिन है. 71 साल के शक्ति कपूर को उनकी प्यारी बेटी श्रद्धा कपूर ने खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है.

श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिता के साथ की तस्वीरें और वीडियो फैंस संग साझा करती रहती हैं. पिता-बेटी के इस जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिलता है. आज (रविवार) उनके पिता अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर उनकी बेटी-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. वीडियो को शेयर करते एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे अल्टीमेट रॉकस्टार, मेरे बापू.'

वीडियो में शक्ति कपूर और उनकी बेटी श्रद्धा को व्हाइट ट्विनिंग के साथ देखा जा सकता है. शक्ति कपूर ने जहां व्हाइट कुर्ता पहन रखा है, वहीं श्रद्धा कपूर को व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है. दोनों पिता-बेटी चश्मा में काफी अच्छे लग रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में शक्ति कपूर के डायलॉग को सुना सकता है. वीडियो की शुरुआत दोनों के सीरियस फेस एक्सप्रेशन से होती है. इसके बाद दोनों का क्लोजअप शॉर्ट होता है, जिसके आखिरी में दोनों को खिलखिलाते हुए देखा जा सकता है.

श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर राकेश रोशन, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट कर शक्ति कपूर को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अन्य फैंस ने भी बर्थडे विश किया है. वहीं, श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'तू झूठी मैं मक्कार' की सफल रिलीज में देखा गया था. उनके पास पाइपलाइन में 'स्त्री' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल भी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 3, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details